बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण धरने पर बैठी छात्राओं पर संघी वीसी के इशारे पर बर्बर लाठीचार्ज हुआ है। छेड़छाड़ करने वाले लम्पटों पर कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित लड़कियों पर ही लाठीचार्ज करवाकर फासीवादियों ने बता दिया है कि उनकी पक्षधरता किसके साथ है। यूसीडीई और दिशा छात्र संगठन इस बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करते है। हम इंसाफपसन्द नौजवानों से अपील करते हैं कि वो इसके खिलाफ आवाज बुलन्द करें। कभी छात्राओं पर, कभी बेरोजगारों पर, कभी संघर्षरत मजदूरों पर तो कभी किसानों पर, जो भी हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है, संघी भेड़िये उस पर पुलिस फोर्स दौड़ा रहे हैं। अगर हम आज इसके खिलाफ सड़कों पर नहीं उतरेंगे तो कल हमारा भी नम्बर आयेगा और तब कोई बोलने के लिए नहीं बचेगा।
इसलिए सभी न्यायप्रिय नौजवानों, सामान्य नागरिकों से हमारा पूरजोर आग्रह है कि वो इस घटना के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन आयोजित करें और संघियों को बता दें कि छात्राओं पर लाठीचार्ज और दमन करवाकर वो उनकी आवाज नहीं कुचल सकते।
बीएचयू की छात्राओं का संघर्ष जिन्दाबाद
फासीवादी वीसी मुर्दाबाद
छात्र, नौजवान एकता जिन्दाबाद
Showing posts with label बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में योगी सरकार की तानाशाही. Show all posts
Showing posts with label बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में योगी सरकार की तानाशाही. Show all posts
Saturday, September 23, 2017
BHU की छात्राओं पर लाठीचार्ज
Subscribe to:
Posts (Atom)